अतीक अहमद कौन था ?
अतीक अहमद (Atiq Ahmed) भारत का एक बाहुबली नेता था जिसका मुख्य कार्यक्षेत्र उत्तर प्रदेश रहा। 6 बार विधायक और 1 बार सांसद रह चुके अतीक पर अनेकों मुकदमें दर्ज थें । 15 अप्रैल 2023 को इनकी हत्या कर दी गयी।
पूरा नाम | अतीक अहमद |
पेशा | अपराध , राजनीति |
जन्म तिथि | 10 अगस्त 1962 |
मृत्यु की तिथि | 15 अप्रैल 2023 |
उम्र | 61 वर्ष |
लंबाई | 5 फीट 7 इंच |
धर्म | मुस्लिम |
पिता का नाम | फ़िरोज अहमद |
पत्नी | शाइस्ता परवीन |
जन्मस्थान | प्रयागराज , उत्तर प्रदेश |
बच्चें | अली हमद, उमर अहमद, असद अहमद, अहजान अहमद, आबान अहमद। |
भाई | अशरफ अलियास खालिद |
जन्म (Birth)
अतीक अहमद का जन्म 10 अगस्त 1962 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (तब का इलाहाबाद) में हुआ था। भविष्य में यही क्षेत्र अतीक का कार्यक्षेत्र भी बना जहां उसने अपने साम्राज्य का विस्तार किया।
परिवार (Family)
Atiq Ahmed का परिवार शुरुआत में बेहद गरीब हुआ करता था । इसके पिता फिरोज़ अहमद रेलवे स्टेशन पर तांगा चलाया करते थें जिस से पूरे परिवार का भरण पोषण होता था। अतीक का छोटा भाई अशरफ था जो भी उसी की तरह एक नेता और बाहुबली अपराधी माना जाता था।
अतीक ने वर्ष 1996 में शाइस्ता परवीन नामक महिला से शादी की थी जिनपर स्वयं वर्तमान में कई मुकदमे दर्ज हैं। शाइस्ता और अतीक के कुल पाँच बेटे हुए जिनके नाम अली , उमर , असद , अनजान और आबान हैं। इनमें से असद अहमद एक पुलिस एनकाउन्टर में मारा जा चुका न जबकि दो बेटे जेल और अन्य दो बेटे बाल सुधार गृह मे हैं।
पढ़ाई (Education)
बाहुबली छवि के अतीक ने मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज से 8वीं पास की थी । इसके बाद वर्ष 1979 में 10वीं में फेल होने के बाद अतीक ने पढ़ाई पर से ध्यान हटा लिया।

आपराधिक कार्यकाल (Criminal Career)
वर्ष 1883 में केवल 18 साल की उम्र में अतीक पर सर्वप्रथम एफआइआर दर्ज हुआ था ,इसके बाद से हीं वह इस क्षेत्र में कार्यरत था। मृत्यु से पहले तक अतीक अहमद पर करीब 100 से भी अधिक मुकदमे दर्ज थें (Ref – ABPLIVE)। इनमें से हत्या के 8 , हत्या के प्रयास के 8 , फिरौती से संबंधित 6 मुकदमों के अलावा दंगे आदि के भी आरोप थें।
चर्चित आपराधिक मामले
- गेस्ट हॉउस कांड (1995)
- राजूपाल हत्याकांड (2005)
- SHUATS कांड (2016)
- देवरिया जेल कांड (2018)
ये कुछ चर्चित मामले हैं जिनसे अतीक के आपराधिक छवि और पहचान को उछाल मिला। इनमें से सभी मामलों में इस बाहुबली को आरोपी अथवा दोषी करार दिया गया था।
राजूपाल हत्याकांड (Raju Pal Murder)
वर्ष 2004 में अतीक अहमद फूलपुर संसदीय क्षेत्र का सांसद बना । चुकी इस समय वह विधायक भी था इसलियव सांसद बनने के लिए उसे विधायक के पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद उस विधानसभा क्षेत्र (इलाहाबाद पश्चिम) में दुबारा चुनाव हुए जिसमें अतीक का भाई अशरफ , बसपा के प्रत्याशी राजू पाल गौतम से चुनाव हार गया।

इस हार का बदला लेने के लिए 25 जनवरी 2005 में राजूपाल की हत्या कर दी गयी जिस मामले में अतीक और उसके बाद का नाम सामने आया था। इसके बाद से लगातार बाहुबली के परिवार पर क़ानूनी शिकंजा कसता गया और उसका स्वर्णिम युग समाप्त हो गया।
राजनीतिक कार्यकाल (Political Career)
Atiq Ahmed ने सर्वप्रथम वर्ष 1989 में इलाहाबाद पश्चिमी से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ा था जिसमें वह विजयी भी हुआ। कुल दो चुनाव निर्दलीय जीतने के बाद तीसरी बार मे समाजवादी पार्टी व बसपा ने उसे संयुक्त रूप से समर्थन दिया हालांकि अतीक ने यह चुनाव भी निर्दलीय लड़कर जीता था ।
वर्ष 1996 में अतीक ने समाजवादी पार्टी जॉइन की जबकि इसके 6 साल बाद वह “अपना दल” में शामिल हो गया। हालांकि इसके दो साल बाद अतीक फिर से समाजवादी पार्टी में वापस आ गया और सपा के टिकट पर फूलपुर से सासंद भी बना।
कुल मिलाकर अतीक पाँच बार विधायक और एक बार सांसद के पद पर रहा था। हालांकि 2004 के बाद वह कोई बड़े स्तर का चुनाव न जीत सका। वर्ष 2023 में उसकी पत्नी ने बसपा से हाथ मिलाया पर पार्टी ने उसे टिकट देने से मना कर दिया।
अतीक अहमद की हत्या (Murder)
अतीक अहमद की 15 अपैल 2023 को शाम के वक़्त कॉल्विन हॉस्पिटल ले जाते वक्त हत्या कर दी गयी थी। इस घटना में अतीक के साथ उसके भाई अशरफ की भी मौत हो गयी। इस घटना का पूरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। दरअसल पत्रकार द्वारा कैमरे के सामने हथकड़ी में बंधे अतीक से सवाल पूछे जा रहे थे जिस दौरान हत्यारों ने वहां पर पिस्तौल से अंधाधुंद फायरिंग करते हुए दोनों बाहुबली भाइयों की हत्या कर दी।
अतीक अहमद की हत्या के मामले में 15 अप्रैल 2023 तक तीन में से सभी हमलावरों की गिरफ्तारी का दावा किया गया था। खबरों के अनुसार हमलावरों के नाम सनी , अरुण व लवलेश है। बताया गया की हत्यारें मीडियाकर्मी बनकर आये थें।
फोटो (Photos)






FAQ – Atiq Ahmed (अतीक अहमद)
Atiq Ahmed के 5 बेटे थें जिनमे से एक को एनकाउन्टर में मारा जा चुका है।
13 अप्रैल 2023 को STF से मुठभेड़ में अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउन्टर कर दिया गया था।
अली , उमर , असद , अनजान और आबान
15 अप्रैल 2023 को अतीक अहमद की तीन हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।
Atiq Ahmed का जन्म 10 अगस्त 1962 को हुआ था और उसकी 15 अप्रैल 2023 को उसकी हत्या कर दी गयी।