Social Media Celebrity

मनीषा रानी का जीवन परिचय | Manisha Rani Biography in Hindi

4.8
(4)

मनीषा रानी कौन है?

मनीषा रानी एक डांसर , youtuber और social media influencer है । मनीषा टीवी शोज में भी नजर आ चुकी है व फिलहाल Bigg Boss OTT 2 में काँटेस्टेन्ट के रूप में दिख रही है।

नाममनीषा रानी
पेशाडांसर , Youtuber
, Social media influencer
जन्मतिथि5 सितंबर 1997
धर्महिंदू
जन्मस्थानमुंगेर , बिहार
पति/बॉयफ्रेंडज्ञात नहीं

जन्म

मनीषा रानी का जन्म 5 सितंबर 1997 में मुंगेर बिहार के एक छोटे से गांव शादीपुर में हुआ था। मनीषा की उम्र 26 साल है और फिलहाल मुंगेर बिहार में ही रहती है।

परिवार

मनीषा रानी एक मध्यवर्गीय परिवार से है। उनके के पिता का नाम मुकेश कुमार है वह एक ट्रांसपोर्ट कोरियर ऑपरेटर है । उनकी की माता गृहणी है। जब मनीषा कक्षा 5 में थी तब उनके माता-पिता किसी कारणवश अलग हो चुके थे ।मनीषा अपने भाई बहन के साथ अपने पिता के साथ ही रहती थी।

पढ़ाई

सोशल मिडिया स्टार मनीषा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने गांव से पुरी की, राम लखन सिंह हाई स्कूल से 10वीं की पढ़ाई पूरी की और 12वीं की पढ़ाई BRM कॉलेज मुंगेर से पूरी की , उन्होंने अपने ग्रेजुएशन आरडी एंड डीजे कॉलेज से पूरी की।

कार्य

ऑनलाइन जगत में मनीषा रानी मशहूर टिक टॉक वीडियो बनाकर हुई टिक टॉक के जरिए ही उन्हें पहचान मिली टिक टॉक बंद होने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया और इंस्टाग्राम पर 6.million लोग मनीषा को फॉलो कर रहे है। मनीषा जाने-माने Tv Shows में भी नजर आ चुकी है जैसे dance India dance, the Kapil Sharma show और बिटिया हमारी सभी पर भारी । हालांकि मनीषा अभी Bigg Boss OTT 2 में प्रतिनिधि के रूप में देखी जा रही है अपने फैंस को entertain कर रही हैं।

सोशल मीडिया

मनीषा एक social media influencer है वे अपने सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहतीं हैं और अपनी कॉमेडी वीडियो से अपने फैंस को खूब entertain करती हैं।

Social mediaFollowers
Instagram 6.3 M
YouTube1.63 M
Facebook187K

फोटो (Photos)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.8 / 5. Vote count: 4

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Back to top button