तमिल अभिनेता विजय एंटोनी की बेटी मीरा ने की आत्महत्या ! फांसी लगाकर दी जान

तमिल सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता सह कंपोजर विजय एंटोनी की 16 वर्षीय बेटी का 19 सितम्बर (मंगलवार) को फांसी पर लटकता शव हाउस हेल्प को प्राप्त हुआ। मृतका का नाम मीरा एंटोनी था जो चेन्नई के हीं एक प्रसिद्ध स्कूल में पढ़ती थीं।
डिप्रेशन से गुज़र रही थीं मीरा एंटोनी
खबरों की माने तो 16 वर्षीय मीरा वर्तमान में डिप्रेशन (अवसाद) से गुजर रही थीं। 19 तारीख की सुबह को हाउस हेल्प को उनका शव फंदे से लटकता हुआ मिला जिसके बाद मीरा को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सदमे में है मीरा का परिवार !
इस दुखद घटना की सूचना प्राप्त होने के बाद से हीं मीरा एंटोनी का पूरा परिवार सदमे में है। न्यूज़ के अनुसार विजय एंटोनी और उनके परिवार की ओर से अब तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नही सांझा किया गया है।
दिल को झंकझोर कर रख देने वाली इस घटना के बाद से हीं फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों द्वारा इस घटना पर खेद व्यक्त किया जाना शुरू है। फ़िल्म मेकर वेंकट प्रभु अपने ट्वीट में इस घटना पर लिखते हैं “
Woke up to this shocking news! Deepest condolences Vijay Antony Saar and family
RIP Meera
पुलिस ने शुरू की जांच !
घटना की सूचना प्राप्त होने के बाद से हीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सर्वप्रथम आत्महत्या के लिहाज से मृत्यु के कारण की जांच शुरू होने जा अनुमान है। पुलिस आत्महत्या व पूर्व में अवसाद के कारणों की भी जांच में जुटी है।
विजय एंटोनी तमिल सिनेमा के एक जाने माने चेहरे हैं। संगीतकार के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने अभिनय व निर्देशन में भी कदम रखा। इस घटना के बाद उनके फैंस उनके साथ हैं।
