पंजाबी सिंगर शुभनीत सिंह से बोट ने वापस ली स्पॉन्सरशिप , खालिस्तान समर्थन का आरोप !

मशहूर पंजाबी सिंगर शुभनीत सिंह के म्यूजिक डिवाइस टेक कंपनी ‘boat’ ने स्पॉन्सरशिप वापस लेने का फैसला किया है । फैसले के पीछे खालिस्तान समर्थन की बात का हवाला दिया गया है।
दरअसल 26 वर्षीय कनाडियन-पंजाबी सिंगर शुभनीत सिंह जो कि शुभ नाम से प्रसिद्ध हैं, उनका मुम्बई में एक कॉन्सर्ट होने वाला है। बताया जा रहा है कि पूर्व में बोट कंपनी उन्हें स्पॉन्सर करने वाली थी , पर बाद में कंपनी ने ये न करने का फैसला लिया है।
शुभनीत पर खालिस्तान समर्थन का आरोप !
शुभनीत सिंह पर पूर्व में भी उनके विवादित इंस्टाग्राम पोस्ट के कारण खालिस्तान समर्थक होने का आरोप लगाया गया था। दरअसल अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में सिंगर शुभ ने भारत के नक्शे से पंजाब ,कश्मीर आदि को अलग दर्शाया था।
वर्तमान में बीजेपी व कुछ अन्य दल , शुभ के मुम्बई में होने वाले कॉन्सर्ट का भी विरोध कर रहे हैं। बता दें कि यह कॉन्सर्ट 23 से 25 सिंतबर तक मुम्बई में होने वाली है।

ट्विटर पर boAt कंपनी ने किया ऐलान
खालिस्तान समर्थन के विवाद में घिरे शुभनीत से टेक कंपनी boAt ने पूर्ण रूप से पल्ला झाड़ लिया है। कंपनी ने मंगलवार को X(Twitter) पर ट्वीट कर कनाडियन गायक शुभ को स्पॉन्सर न करने की घोषणा कर दी।
लोगों द्वारा boAt कंपनी के इस फैसले कि जम कर सराहना की जा रही है। जहां एक ओर लोग इस ट्वीट के नीचे कंपनी के इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं , वहीं दूसरी ओर बोट के फाउंडर अमन गुप्ता की भी खूब तारीफ हो रही है।