अवनीत कौर

अवनीत कौर कौन है ?

अवनीत कौर एक भारतीय अभिनेत्री , मॉडल , स्टेज परफ़ॉर्मर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं । वर्तमान में करीब 32.7 मिलियन से अधिक लोग अवनीत को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।

नामअवनीत कौर
उपनामएवी , मुचा
पेशाअभिनेत्री / सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर
जन्म तिथि13 अक्टूबर 2001
उम्र22 वर्ष
धर्मसिख
पिता का नामअमनदीप नंदरा
माता का नामसोनिया नंदरा
भाईजयजीत सिंह
पति / बॉयफ्रेंडनही है

जन्म (Birth)

Avneet Kaur (अवनीत कौर) का जन्म 13 अक्टूबर 2001 को पंजाब के जालंधर में एक सिख परिवार में हुआ था। अवनीत की उम्र 22 साल है और वह वर्तमान में आने परिवार के साथ में मुम्बई (Mumbai) में रहती हैं।

परिवार

सिख परिवार में जन्मी Avneet Kaur के पिता का नाम अमनदीप नंदरा है जो कि एक बिज़नेसमैन हैं और माता सोनिया नंदरा हैं जो कि एक गृहणी हैं। अवनीत का एक भाई भी है जिसका नाम जयजीत सिंह है।

शुरुआती पढ़ाई

विकिपीडिया के अनुसार वर्तमान में अवनीत वाणिज्य (Commerce) से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं। वर्ष 2020 में इन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की थी जिसमें इन्हें 74% अंक प्राप्त हुए थे (Ref :- Timenowhindi)। टाइम्स नाउ के अनुसार परीक्षा के दौरान अवनीत की तबियत बेहद खराब थी और वह डेंगू से ग्रसित थीं।

कार्यकाल (Career)

अवनीत कौर बचपन से हीं टेलीविज़न जगत से जुड़ी रही हैं। सर्वप्रथम वर्ष 2010 में इन्होंने ZeeTV पर आने वाले शो “डांस इंडिया डांस लील मास्टर्स” में भाग लिया था जिसके बाद Avneet “डांस के सुपरस्टार्स” नामक शो का भी हिस्सा रहीं।

टीवी सीरियल

Avneet Kaur को सर्वाधिक प्रसिद्धि एक टेलीविज़न अभिनेत्री के रूप में मिली जहाँ सर्वप्रथम उन्होंने 2012 की “मेरी माँ” नामक सीरियल में एक बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा अवनीत “झलक दिखला जा” , “एक मुट्ठी आसमान” और “अलादीन-नाम तो सुना होगा” जैसी प्रसिद्ध सिरियल्स में भी काम किया है।

सोशल मीडिया

बाल कलाकार के रूप में ख्याति पाने के बाद TikTok पर अवनीत को अभूतपूर्व सफलता हासिल हुई। इस दौरान इन्होंने एक बड़ा फैनबेस तैयार किया जिस रूप में वर्तमान में भी इन्हें जाना जाता है। TikTok के बैन होने के बाद इन्होंने Instagram पर ध्यान देना शुरू किया जहां फिलहाल इन्हें करीब 32.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

Social MediaFollowers
Instagram32.7M
Facebook672K
Youtube1.77M
Twitter119K

अन्य कार्य

टीवी सिरियल्स और सोशल मीडिया के साथ साथ अवनीत कौर ने कई फिल्म्स , वेब सीरीज और विज्ञापनों में भी काम किया है। सर्वप्रथम इन्होंने 2014 की प्रसिद्ध बॉलीवुड मूवी “?मर्दानी” में मीरा का रोल निभाया था।

फोटो (Photos)

Leave a Comment